मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्ति

Mangesh Ghildiyal appointed in Prime Minister’s Office

हरीश मैखुरी

२०११ बैच के युवा आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल अब प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे इससे पूर्व  आईपीएस अधिकारी और आईएएस बनने के बाद  चमोली के मुख्य विकास अधिकारी, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रह चुके हैं जबकि वर्तमान में टिहरी के जिलाधिकारी थे ।मंगेश घिल्डियाल जहां भी रहते हैं अपनी विशेष कार्य शैली और  विनम्र व्यवहार के कारण लोगों के दिलों में छा जाते हैं। पीएमओ में उनकी नियुक्ति उत्त्तराखण्ड के लिए गौरव विषय माना है। केदार धाम के पुनर्निर्माण में अच्छे परिणाम देने वाले मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री की पसन्द बन गए। सौम्य व मधुर स्वभाव के अधिकारी मंगेश बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व टिहरी के DM पद पर रहते हुए सबकी प्रशंसा के पात्र बने थे। आईएएस मंगेश ने बागेश्वर और फिर रुद्रप्रयाग में ग्रामीण इलाकों में क्षेत्रों में विशेष कार्य किए। उनके जिलाधिकारी रहते हुए कोई भी स्थानीय व्यक्ति उनके कार्यालय से निराश नहीं लौटता, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के आश्वासनों का सदैव मतलब होता है और उनकी कोशिश रहती है कि वे समय पर पूरे हों। 

सूच्य है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डिप्टी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है। breauttarakhand.com की ओर से मंगेश घड़ियाल सहित तीनों अधिकारीयों को बधाई। 👍💐