मारुति ने बाजार में उतारी अफोर्डेबल एसयूवी कार, ये हैं कीमत एवं फीचर

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मिनी एसयूवी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) को सोमवार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है. मारुति ने नई कार की शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये रखी है. इसके टॉप वेरिएंट का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइज 4.91 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही मिलेगी. कंपनी की तरफ से उन सभी खबरों को खारिज कर दिया गया जिनमें कहा जा रहा था कि एस-प्रेसो का सीएनजी वेरिएंट भी आएगा.कार के वेरिएंट और उनकी कीमत

– S-Presso STD – Rs 3.69 लाख
– S-Presso LXi – Rs 4.05 लाख
– S-Presso VXi – Rs 4.24 लाख
– S-Presso VXi + – Rs 4.48 लाख
– S-Presso VXi AGS – Rs 4.67 लाख
– S-Presso VXi + AGS – Rs 4.91 लाख
उन्होंने बताया कि कार का एक्सटीरियर काफी आकर्षक और इसका इंटीरियर भी बेहद सुंदर है. मिनी एसयूवी एस-प्रेसो का डिजाइन और डेवलप सुजुकी के ग्लोबल डेवलपमेंट प्रोसेस से होकर गुजरा है. उन्होंने बताया कि कार के शीर्ष 10 सेफ्टी फीचर्स एस-प्रेसो को सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों की श्रेणी में लाते हैं. ( श्रोत – G news )