मुख्यमंत्री के गैरसैंण का भूमिधर बनने के मास्टर स्टोक को मिल रहा जन समर्थन, अनेक विधायकों ने भी की सराहना

Master Stoke getting public support for Chief Minister’s becoming Garsain Bhumidhar, MLAs also appreciated मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण के भूमिधर बन गये हैं। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री ने रिवर्स पलायन का बङा संदेश देते हुए कहा कि “गैरसैंण जनभावनाओं का प्रतीक है। गैरसैंण हर उत्तराखंडी के दिल में बसता है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। गैरसैंण के रास्ते ही समूचे उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को ही रिवर्स पलायन करना होगा। रिवर्स पलायन से ही सुधरेगी पहाड़ों की तस्वीर और तकदीर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में स्वरोज़गार को बढ़ावा दे रही है। हम अपने युवा को स्वरोज़गार की राह पर ले जाने को कृतसंकल्प हैं और ऐसा करने से पहाड़ बसेगा। राज्य सरकार ने  पूरी ईमानदारी से उत्तराखंड को उसके प्राकृतिक स्वरूप की तरफ़ ले जाने और प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कार्य किया है और यह प्रक्रिया आगे और गति पकड़ेगी।हमारी सरकार पुरानी धारणाएँ तोड़ने की कोशिश कर रही है-हम स्वरोज़गार को विकास का माध्यम बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने घी संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तराखंडवासियों से अनुरोध कि सभी अपने अपने गाँवों की तरफ़ रूख करेंगे और वहां के अपने घरों का बेहतर रख-रखाव करेंगे।

बद्रीनाथ के विधायक और चारधाम देवस्थानम विकास बोर्ड के सदस्य महेंद्र भट्ट ने मुख्य मुख्यमंत्री के रिवर्स पलायन के लिए संदेश देने हेतु गैरसैण क्षेत्र में जमीन क्रय करने को एक व्यवहारिक और सकारात्मक संदेश बताया है उनका कहना है कि जब जनप्रतिनिधि पहाड़ों की तरफ लौटेंगे तभी पहाड़ वासी भी उनका अनुसरण करेंगे यही नहीं मुख्यमंत्री के इस कदम को जन समर्थन भी मिल रहा है और लोग विशेष रूप से गैैरसैंण में  स्थाई राजधानी की दिशा में किए जा रहेे कार्यों से आशान्वित हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और विधायक मुन्नी देवी शाह भी इसे रिवर्स पलायन करके दिखाने जैसा बड़ा कदम बताया और आशा जताई कि इससे पहाड़ के विकास और गैरसैंण स्थाई राजधानी की दिशा में सकारात्मक पहल होगी। वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रिवर्स पलायन के लिए जो भी कदम महत्वपूर्ण हों वे सब महनीय रूप से उठाये जाने आवश्यक हैं।