धार्मिकस्थल पर मिले मांस के टुकड़े, तनाव

कोटद्वार के गाड़ीघाट स्थित एक धार्मिकस्थल में मांस पाये जाने की सूचना मिलने से तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर पुलिस-प्रशासन तुरंत हरकत में आई और घटना स्थल पर फोेर्स तैनात कर दी। इस दौरान पुलिस लोगों कोे समझाने में भी सफल रही और सांप्रदायिक माहौल खराब होने से बचा लिया।

पालिका सभासद ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के लगभग छह बजे माल गोदाम के निकट स्थित एक धार्मिकस्थल के कर्मचारी जब सफाई करने आए तो परिसर में मांस के टुकड़े पड़े थे। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय निवासी रमेश कुमार को दी। पूरे शहर में धार्मिकस्थल में मांस मिलने की खबर फैल गई। बाद में वहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने धार्मिकस्थल के अंदर जाकर देखा तो वहां एक पेपर बैग में संदिग्ध मांस था, जो आसपास बिखरा था।

अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यूएस जिमिवाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धार्मिकस्थल के पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।