मो.फैजान ने गुस्से में डीएम की गाड़ी तोड़ी

रिपोर्टर – हरीश मैखुरी 

चमोली- जिला मुख्यालय गोपेश्वर में उस समय हडकंप मच गया जब नजीबाबाद निवासी मो. फैजान द्वारा तहस में आकर जिलाधिकारी के वाहन का शीषा तोड़ दिया गया, पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की विवेचना की , हलांकि जिलाधिकारी हमले के समय वाहन में मौजूद नहीं थी, लेकिन वाहन में जिलाधिकारी के सहायक और बच्चा गाड़ी में ही थे, गौरतलब हैै कि जिलाधिकारी का वाहन मंदिर मार्ग पर निकल रहा था तभी सड़क पर आडे़ तिरछे खड़े किये गये वाहनों के कारण जाम लग गया। इस दौरान गुस्सैल फैजान जिलाधिकारी के वाहन चालक से भिड़ गया और जिलाधिकारी के वाहन पर हमला कर गाडी का शीषा फोड़ दिया, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाश के तेवर कितने बिगड़ेे हैं । पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया, वाहन चालक संघ चमोली ने भी आरोपी पर सख्त कार्यवाही करवाने की मांग की । जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि इस मामले में पुलिस अपने स्तर पर कानूनी प्रक्रिया कर रही है। बाद में फैजान ने लिखित तौर पर माफी मांग कर समझोते की रणनीति बनाई। चमोली पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।