मोदी आज केदारनाथ में निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद जा सकते हैं सैनिकों के बीच दीपावली मनाने

भारतीय सैनि कश्मीर लद्दाख लेह और नीति माणा बोर्डर पर दिए जला कर दीपावली मना रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ के बाद में निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद जा सकते हैं सैनिकों के बीच दीपावली मनाने। दीपावली के पवित्र पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह पौने दस बजे केदारधाम पहुंचेगे। पूजा अर्चना के बाद वो केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे।¨चर्चा है कि केदारनाथ में दर्शन के बाद पीएम हर्षल या चीन सीमा पर सेना के जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं। 

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों की रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि वीआईपी हैलीपेड से मंदिर तक के मार्ग से बर्फ को लगातार हटाया जा रहा है। सुबह 9.45 बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंच जाएंगे। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री स्थलीय पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट निशंक समेत सभी दिग्गज पंहुचे केदारनाथ। 

On the holy festival of Deepawali, Prime Minister Narendra Modi will worship Lord Shiva in Kedarnath Dham. According to the schedule, the Prime Minister will reach Kedderdham at 10.00 in the morning. After worshiping the worship, he will inspect the reconstruction work in Kedarnath. It is a thought that after observing Kedarnath, PM can celebrate Diwali with Harshal or army soldiers on the border.

On Tuesday, Chief Secretary Utpal Kumar Singh gave a report to Chief Minister Tewendra Rawat about the preparations for the Prime Minister’s reception. He told that the ice from the VIP helipad to the temple is being removed continuously. At 9.45 am, the Prime Minister will reach Kedarnath Dham. After duly worshiping, the Prime Minister will inspect the terrestrial rehabilitation works.