मोदी ने बदल दिया जम्मू कश्मीर का भूगोल

हरीश मैखुरी

आजादी के 70 साल बाद  मोदी जम्मू कश्मीर की छटपटाहट को  समझने वाले  देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं, उन्होंने  ऐतिहासिक फैसला लेते हुए  जम्मू कश्मीर प्रांत के तीन डिवीजन कर दिए हैं दरअसल जम्मू कश्मीर के पूरे राज्य में समस्या नहीं है, समस्या सिर्फ कश्मीर में है, यहाँ समस्या इसलिए है क्यूंकि ये मुस्लिम बहुल है अब मोदी सरकार ने लद्दाख को कश्मीर प्रान्त से अलग कर दिया, इससे पहले लद्दाख कश्मीर प्रान्त का हिस्सा था, जिस कारण लद्दाख़ के सारे फैसले चाहे वो विकास कार्यों से संबंधित हो या प्रशाशनिक कार्यों से जुड़े हो कश्मीर से ही होते थे । क्योंकि कश्मीर मुस्लिम चरमपंथी जिहाद की समस्या से भी जूझ रहा है, जबकि लद्दाख में ऐसी कोई समस्या नहीं, यही एक वजह लद्दाख के विकास में बाधक थी । और जम्मू तो आम भारतीय राज्यों की तरह ही है, वहां आतंक और जिहाद नहीं, लद्दाख का इलाका भी अभी तक मुस्लिम बहुल नहीं हुआ है, और वो भारत के साथ है, समस्या सिर्फ कश्मीर में है और  इस समस्या से भी कश्मीर से 370 और 35a हटाकर, वहां आम भारतीयों के बसने का  इंतजाम करके निपटा जा सकता है,  समझा जा रहा है कि यदि मोदी सरकार 2019 में भी कायम रहती है तो कश्मीर से यह समस्या भी हल हो जाएगी