“मोदी को हम जितना खतरनाक समझते हैं, मोदी उससे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं”

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कूटनीति में कोई मुकाबला नहीं हैं। बिना युद्ध के पाकिस्तान को ठिकाने लगाने हेतु   उनकी की चालें बहुत गहरी हैं, इन्हें समझना हर किसी के बस की बात नहीं है।  वे जो बोलते हैं वह कर डालते हैं। मोदी की कूटनीति से पाकिस्तान की क्या दुर्दशा हो गयी है। 

1- वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को कहा – कर्ज चुकाओ वरना कराची बंदरगाह को नीलाम कर देंगे। जबकि इधर मोदी राज में भारत ने पिछले तीन साल से वर्ल्ड बैंक से एक धेला भी कर्ज नहीं लिया।  

2- पाकिस्तान के ऊपर 83 अरब डॉलर का कर्ज है और उनके पास केवल 3 अरब डॉलर हैं ।
3- पाकिस्तानी वित्तमंत्री इशाक डार का खाता वहाँ की अदालत ने सीज कर दिया है, वे लंदन के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
4- पूरे मंत्रिमंडल की बैठक लंदन में हो रही है। पूरा लाहौर अँधेरे में चला गया है, पाकिस्तान ने कहा है कि “यह धुँआ भारत से आ रहा है”

5- पाक का अफगानिस्तान के साथ 4 अरब डॉलर का व्यापार था जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने चाबहार खोला तब से पाक का यह व्यापार घटकर 1 अरब डॉलर पर आ गया।

6- पाकिस्तान में टमाटर 450 रुपये किलो है। पाकिस्तान का न्यूज़ चैनल देखो। वह दिन – रात सिर्फ मोदी जी को कोसने के कारण मोदी फोबिया से ग्रसित हैं और पाक लीडरान की स्थिति पर रोते हैं।
7- पाकिस्तान में आज कोई निवेश को तैयार नहीं है और न ही वर्ल्ड बैंक नया कर्जा दे रहा,  जबकि भारत में वर्ल्ड बैंक अपने अनेक अधिकारी भेज कर अधिक धन देने की संम्भावनाएं तलाश रहा है। 

ऐसा लगता है भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए सपने देखने वाले और दिन-रात षड़यंत्र करने वाले पाकिस्तान का मोदी द्वारा कूटनीतिक अन्त निकट है।

यही कमाल है मोदी की विदेश यात्राओं का और कूटनीति का। मोदी जी की दूरदर्शिता और चालों को समझ पाना विपक्ष को भी  आसान नहीं है । मोदी के बारे में इन लोगों के अनुमान अक्सर गलत साबित होते हैं। 

समझा जाता है कि भारत फिलहाल पाकिस्तान पर सीधे आक्रमण की बजाय कूटनीतिक हमले करेगा, जबकि फेवरेट नेशन का दर्ज़ा भी बरकरार रखेगा

लेकिन पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम हाफिज सईद सलाउदीन जैसे आतंकवादी नर्सरी चलाने वालों के पर कतरने,  फंडिंग रूकवाने के साथ भारत में आतंकी सफाया जैसी नीतियों और कूटनीतिक चालों से  पाकिस्तान में सोमालिया से भी ज्यादा भुखमरी होगी। तब भारत को बर्बाद करने, आतंकवाद फैलाने के लायक कहाँ रह जाएगा? काश्मीर के आतंकियों को पैसा कैसे देगा?  इस बात को पाकिस्तान के पत्रकार अच्छी तरह से समझते हैं तभी पाकिस्तान के एक बड़े  पत्रकार ने कहा कि “मोदी को हम जितना खतरनाक समझते हैं मोदी उससे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं, भारत में अगर 2019 में भी मोदी आये तो पाकिस्तान खत्म हो जाएगा”
इसीलिये वह मोदी को हराने के लिये विरोधी ताकतों की सहायता कर रहा है और मोदी विरोधी पाकिस्तान की सहायता ले रहे हैंं। जिस व्यक्ति की कूटनीति से चीन जैसा मजबूत देश और पाकिस्तान जैसा आतंकी देश विश्व में बिलबिला रहा हो, उस व्यक्ति को विरोधी भले हल्के में लें या मजाक बनायें लेकिन देश के लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए। 

मोदी और सुषमा स्वराज ने कहा था आतंकिस्तान को अलग थलग करेंगे, अब असर साफ दिखने लगा है।