पुलिस अधिकारी राजीव मोहन की मृत्यु से पसरा मातम, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया

✍️हरीश मैखुरी

कोरोना महामारी को हल्के में कदापि ना लें। मास्क और शोशल डिस्टेंशिग हर हाल में बनाये रखनी है, आज का दिन उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बहुत ही दुख भरा रहा। एसपी क्राइम नैनीताल श्री राजीव मोहन की आकस्मिक मृत्यु से सभी स्तब्ध हैं, उन्होंने कोरोना से अंतिम समय तक लडाई लड़ी, लेकिन अंततोगत्वा वे जिंदगी की जंग हार गए श्री राजीव काफी मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे, सीओ रुद्रपुर रहते हुए उन्होंने अलग छाप आम लोगों के मनस्पटल पर छोड़ी थी, बहुत ही हृदय विदारक है कि कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण आज वे दुनियां छोड़ कर चले गए। इसलिए टीका आने के बाद भी अभी कड़ाई से पूरी सावधानी रखनी आवश्यक है। उनके निधन का समाचार सुनकर समूचे उत्तराखंड में मातम पसर गया। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनपद नैनीताल में नियुक्त उत्तराखण्ड पुलिस के एक कर्मठ और बहादुर कोरोना योद्धा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मोहन जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। स्वर्गीय मोहन जी इस कठिन दौर में जनसेवा करते कोरोना संक्रमित हुए थे।

कोरोना योद्धा मोहन जी के बलिदान को नमन करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करता हूँ। राज्य सरकार स्वर्गीय मोहन जी के परिवार जनों के साथ खड़ी है। ॐ शांति शांति शांति! 💐🙏

उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि “नैनीताल जनपद में नियुक्त उत्तराखंड पुलिस के कर्मठ एवं साहसी कोरोना योद्धा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मोहन जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय श्री राजीव मोहन जी के परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति”

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि “हम नैनीताल के Addl को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। COVID-19 के विरुद्ध लड़ाई के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले एसपी राजीव मोहन जी।

उत्तराखंड पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। दिवंगत आत्मा को सद्गति प्राप्त हो ऐसी कामना है। भावपूर्ण श्रध्दांजलि 💐🙏”