नरेंद्र सिंह नेगीः और दुआएं रंग लाने लगी

हरीश मैखुरी

हम लोग मैक्स में हैं, महान लोक गायक सुर सम्राट गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी की हालत में सुधार है। क्लीनिकल प्रोसेसिंग जारी है। आवश्यकतानुसार सर्जीकल प्रोसेसिंग भी संभव हुई है । उन्हें लाईफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था सुधार के मद्देनजर वैंटिलेटर हटाया गया है । कल उनकी हालत काफी गंभीर थी, सीवियर हृदयघात के बाद उन्हें सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यहां लाया गया। नेगी जी को याद करने वालों का अस्पताल में तांता लगा है।

भीड़ के बावजूद स्वास्थ्य की दृष्टि से कम ही लोगों को उन्हें देखने के लिए आईसीयू में जाने दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, काबीना मंत्री पकाश पंत, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतमसिंह, टिहरी सांसद महारानी माला लक्ष्मी शाह , मुख्यमंत्री के सलाहकार बिपिन बलूनी, साहित्यकार नन्द किशोर हटवाल, लोक गायक किशन महिपाल, संगीता ढोंडियाल, हास्य कलाकार घन्ना भाई, मीडिया के महांरथी और सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद हैं और नेगी जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। निश्चित रूप से हम सबकी दुवाओं का असर होगा । मैक्स हॉस्पिटल से समय समय पर उनका स्वस्थ बुलेटिन जारी करने की अपेक्षा है, क्योंकि लोगों की उनके स्वास्थ्य के प्रति व्यग्रता अफवाहों को जन्म दे रही है।