चीन में फ‍िर फैल रहा कोरोना वायरस, 50 लाख लोगों के हो रहे टेस्‍ट, लॉकडाउन की तैयारी

*चीन में फ‍िर फैल रहा कोरोना वायरस, 50 लाख लोगों के हो रहे टेस्‍ट, लॉकडाउन की तैयारी*

👉चीन ने अपने एक बड़े शहर में लगभग 5 मिलियन लोगों (50 लाख) के बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस टेस्‍ट करने शुरू किए हैं और पूरे क्षेत्र में दोबारा लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर ली है. ऐसा शिनजियांग के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में काशगर इलाके में किया जा रहा है. इसकी वजह है यहां कोरोना वायरस से जुड़ा एक केस सामने आना. यह केस बीते शनिवार को ही सामने आया है.
इस परीक्षण अभियान में अब तक 137 अतिरिक्त मामलों की पहचान की गई है और झिंजियांग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार सभी स्पर्शोन्मुख हैं. यह लगभग 7 महीनों में चीन में सबसे अधिक संख्या में स्पर्शोन्मुख कोविड-19 मामलों की दैनिक संख्या है.

रविवार दोपहर तक लगभग 2.8 मिलियन लोगों का परीक्षण किया जा चुका है. सरकार को उम्मीद है कि मंगलवार तक काशगर की 4.7 मिलियन आबादी में से सभी का परीक्षण समाप्त हो जाएगा..

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी कोरोना को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। यहां त्योहारों और शादी समारोहों में लापरवाही भारी पड़ सकती है। जब तक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं ।