भारत में आज से नया करदाता चार्टर लागू, करदाताओं की सुरक्षा करने वाले इने गिने देशों की सूची में शामिल

हरीश मैखुरी

भारत में आज से नया करदाता चार्टर लागू हो गया है इससे भारत  अब उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है  जो टैक्सपेयर के हितों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हैं। अब करदाता को मूल्यांकन और अपील का अधिकार होगा।

इस टैक्स चार्टर को प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज से करदाताओं का सम्मान शुरू हो गया है  करदाता भारत की रीढ़ हैं, जिनकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था चलती है इस अवसर पर देश में डर विहीन कर प्रणाली लागू हो गई है इसमें करदाता और कर लेने वाले का आपस में कोई संबंध नहीं होगा एक तरह से फेसलेस टैक्स प्रणाली होगी इस प्रणाली में कर लेने वाला वाले को यह पता नहीं चलेगा कि वह किससे टैक्स ले रहा है और देने वाले को यह पता नहीं चलेगा उसका टैक्स लेने कौन आएगा करदाताओं के ऊपर से सरकारी अंकुश को हटाने की दिशा में पहला कदम शुरू हो गया है।

नया टैक्स सिस्टम फेसलेस होगा इसमें टैक्स देने वालों की सुरक्षा होगी संवेदनशील अफसरों को भी सम्मानित किया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि हमने 15 सौ से ज्यादा फालतू के कानून समाप्त कर दिए हैं ताकि सरकार का हस्तक्षेप जनता पर कम से कम हो अब अधिकार की जगह लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करने के प्रति ज्यादा सचिव होंगे मोदी ने कहा कि इस टैक्स सिस्टम से सरकार का हस्तक्षेप कम होगा उन्होंने कहा कि करदाता की खुशी हमारी खुशी है अब सरकार सीमलेस पेनलेस और फेयरलेस टैक्स प्रणाली बनाने गयी है अब सरकार में जमे हुए मठाधीश इनकम टैक्स अधिकारियों को फोन करके ना तो डरा धमका सकेंगे ना उनको किसी से टैक्स कम ज्यादा करने या रेड डालने के लिए मजबूर कर सकेंगे इससे देश में एक स्वस्थ कर प्रणाली विकसित होगी कोशिश यह है कि सभी करदाताओं के पास लगभग एक जैसी कर प्रणाली हो एक जैसा फॉर्मेट हो और एक जैसी भुगतान प्रक्रिया हो टैक्सपेयर्स चार्टर में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी स्थिति में करदाता को भी नाम ना हो बल्कि उसके अधिकारों और कर्तव्यों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पिछले 6 वर्षों में देश में कर प्रणाली ने स्कूटनी करने की प्रथा में 4 गुना कमी आई है इसी से पता चलता है कि  करदाताओं को खामखां परेशान नहीं करती है प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बात पर पूरे देश को विचार करना चाहिए की 120 करोड़ लोगों में से केवल 1 करोड़ लोग ही इन्कम टैक्स देते हैं बाकी 119 करोड़ लोग इसका लाभ पाते हैं उन्होंने इनकम टैक्स अधिकारियों को भी बधाई दी और देश की जनता को भी नई टैक्स प्रणाली लागू होने पर बधाई दी उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे भव्य भारत का निर्माण होगा।