गैरसैंण (भराड़ीसैण) ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की अधिसूचना जारी

गैरसैंण (भराड़ीसैण) को मिली ग्रीष्मकालीन राजधानी की मंजूरी , राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दी मंजूरी, भराड़ीसैंण में हुए विधानसभा सत्र में ग्रीष्मकालीन राजधानी का विधेयक हुआ था पास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा मुुख्यमंत्री त्र्रिवेंद सिंह रावत ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं, #त्रिवेंद्र_सिंह जी को बधाई दूंगा कि, उन्होंने #भराड़ीसैंण को #उत्तराखंड की #ग्रीष्मकालीन #राजधानी नोटिफाई कर दिया है। मगर इतना जरूर उनसे चाहूंगा कि, यदि #भराड़ीसैंण, गैरसैंण, #ग्रीष्मकालीन राजधानी है और #देहरादून अस्थाई राजधानी है, जिसको केंद्र सरकार ने राज्य बनाते वक्त अस्थाई राजधानी कहां है, तो फिर #राज्य की #राजधानी कहां है?, तो यह एक बड़ा यक्ष प्रश्न है कि, राज्य की #राजधानी कहां है?