अब रातों-रात चकाचक हो जाएगा दून शहर

मेयर विनोद चमोली ने बताया कि जिन स्मार्ट सिटी में शामिल दस शहरों में अब स्वीपिंग मशीनों के जरिये रात को सफाई की जाएगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। राजधानी को अब रात के अंधेरों में ही चमकाने की कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अब रात को ही स्वीपिंग मशीनों के जरिए शहर में फैली हुई गंदगी को साफ कर लिया जाएगा।
दून में अब नगर निगम रात के अंधेर में शहर की सफाई करने की तैयारी में जुट गया है। हालांकि पहले भी कई बार रात को सफाई किए जाने की कवायद की गयी थी, लेकिन कर्मचारी और संसाधनों के अभाव में इस योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। लेकिन अब मेयर विनोद चमोली ने इस योजना के लिए अधिकारियों को हरी झंडी दे दी है। साथ ही जिन वार्डों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, वहां डस्टबीन रखा जाना अनिवार्य होगा और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।