सुमाड़ी में ही बनेगा NTI – त्रिवेन्द्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि “पौड़ी जिले के सुमाड़ी में प्रस्तावित NIT कैंपस अपने निर्धारित स्थान पर ही बनेगा।  उन्होंने स्मास्वयं मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी से दिल्ली में मुलाकात के दौरान सुमाड़ी NIT के विषय पर चर्चा की” । उन्होंने कहा कि NIT कैंपस सुमाड़ी में बनने से पहाड़ में भी उच्च शिक्षा का रास्ता खुल सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में नए केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने पर भी चर्चा हुई। श्री रावत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे। उनके साथ ही  प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्रीडॉ धनसिंह रावत ने भी प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।