सावधान! ऑनलाइन दोस्ती के बाद करती हैं ‘न्यूड’ वीडियो कॉल, फिर वायरल की धमकी देकर पैसे ऐंठती हैं

जनपद चमोली पुलिस* द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 
*ऑनलाइन दोस्ती के बाद करती हैं ‘न्यूड’ वीडियो कॉल, फिर वायरल की धमकी देकर पैसे ऐंठती हैं ‘फ्रॉड’ लड़कियां*
सोशल साइट्स पर अनजान युवती या महिला से दोस्ती करना महंगा पड़ सकता है। इसमें ठगे जा सकते हैं या फिर दोस्तों और समाज में बदनामी भी हो सकती है‌। 
साइबर अपराधियों के द्वारा आजकल लड़कियों को पैसों में हायर कर सोशल मीडिया में दोस्ती कर *न्यूड वीडियो कॉलिंग के जाल में फंसाकर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल* करने की धमकी देकर और वीडियो बना कर कई माध्यम से रुपयों की मांग की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से *सरकारी नौकरियों के कर्मचारी , आर्मी और पुलिस के जवानों और बिज़नेसमेन* लोगों को टारगेट किया जा रहा है
साइबर ठग लोगों को वॉट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करते हैं। इनमें *महिलाओं का उपयोग* किया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति कॉल रिसीव कराता है, उसके सामने एक निर्वस्त्र महिला होती है। वह उससे बात करती है। इस दौरान वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसके बाद ठग इस आपत्तिजनक वीडियो को एडिट कर उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजकर उसे ब्लैकमेल करता है।
*ऑनलाइन वीडियो कॉल ठगी से ऐसे बचें :*
◆ व्हाट्सएप पर अगर अपरिचित नंबर से फोन आता है तो उसे रिसीव न करें।
◆ गलती से कॉल रिसीव कर लेते हैं, तो सामने का कैमरा ऑन न करें।
◆ व्हाट्सएप प्राइवेसी में अपना अकाउंट सिर्फ कॉन्टेक्ट कर के रखें।
◆ फेसबुक में आने वाले लाइव चैट के विज्ञापन से बच के रहें।
◆ जूम मीटिग एप की आइडी सार्वजनिक न करें, एडमिन कैमरा डिसेबल कर दें।
किसी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर या बढ़ते हुए साइबर अपराध को रोकने के लिए तुरंत अपनी शिकायत को निकट के पुलिस स्टेशन में दर्ज करें
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us:-
 WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
*जनपद चमोली पुलिस*
 
*साइबर फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में पुलिस द्वारा वापस करायी गयी ₹40,000 की धनराशि*
दिनांक 02/04/2021 को *श्री देवेन्द्र रावत निवासी माईथान जिला चमोली* ने चौकी मेहलचौरी में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी कि उनके खाते से किसी  अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹ 40,000 निकाल लिए गए है। जबकि उनके द्वारा किसी को अपने *खाते की डिटेल या OTP नही बताया गया* है। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते की डिटेल प्राप्त कर पीड़ित के खाते में ₹ 40,000 वापिस कराये गए एवं उनके द्वारा पुलिस का सहृदय धन्यवाद किया गया।
*नोट:- नए प्रकार के इस साइबर फ्रॉड में बिना OTP बताये भी आपका खाता खाली हो सकता है, जिसके बाद हैकर आपको कुछ पैसे वापिस करने की शर्त पर OTP माँगेगा। OTP देते ही आपके खाते की रकम हैकर के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।अतः किसी भी दशा में OTP शेयर ना करें। बिना OTP बताये भी आपके खाते का बैलेंस शून्य हो जाये,तो घबराएं नही,तत्काल नजदीकी पुलिस से संपर्क करे।*
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us:-
 WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,