तेल कलश की अगवानी में शुरु हुई भगवान बद्रीविशाल की जात्रा

हरीश मैखुरी

भगवान बद्रीविशाल के कपाट खोलने की प्रक्रिया आज से विधिवत् शुरु हो गई है, इसी प्रक्रिया के अन्तर्गत आज ज्योर्तिमठ के नरसिंह मंदिर से भगवान शंकराचार्य की राजगद्दी, तेल कलश और मुख्य पुजारी पांडुकेश्वर योगध्यान बद्री मंदिर के लिए प्रस्थान किया आज राजगद्दी और तेल कलश इसी मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।

जबकि कल सुबह यहां से भगवान की चल मूर्ति की डोली कुबेर जी के साथ ही राजगद्दी भी मुख्य पुजारी के साथ ही बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे, साथ में धर्माधिकारी भुवन उनियाल और मुख्य कार्याधिकारी बीडीसी भी रहेंगे। 6 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।