आपदा की आफत के बीच मुख्यमंत्री के फोटो विवाद पर विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा पप्पू मत बनो, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी अड़े भंडारे पर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने NSUI के राहत कार्य पर शाबासी दी, टर्नल से आज भी 3 शव मिले

 ✍️हरीश मैखुरी 
बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने शोशल मीडिया  पर वायरल किए जा रहे मुख्यमंत्री संबंधित एक फोटो दुर्भावना पूर्ण कारनामा बताया। उन्होंने कहा कि “मैं कल से इस फोटो की पोस्ट को देख रहा हूँ,जो मेरे कांग्रेसी भाई सोशल मीडिया पर चला रहे हैं।आपको पता है कि ये फोटो गाँव के प्रधान जी के घर की फ़ोटो है।अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने प्रधान जी के सत्कार को स्वीकार किया तो कोई पाप किया क्या?
और सुनो,मेरे पहाड़ में तो जिनके घर मे दुःखद घटना भी होती है वे भी संवेदना देने आये ब्यक्ति को चाय पूछते हैं। कुछ लोग इन कांग्रेसियों जैसे होते हैं नहीं पीते,और कुछ लोग त्रिवेन्द्र रावत जी जैसे होते हैं जो दुःख के समय भी उस परिवार को सम्मान देते हैं।
दिल्ली वाले पप्पू मत बनो उत्तराखडी कांग्रेसी मित्रो।ऐसी पोस्ट डाल कर कांग्रेस लाता गाँव के प्रधान और नागरिकों का अपमान कर रहे हो, 
विधायक महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस द्वारा आपदा क्षेत्र में लगाये गये भंडारे में एक पोस्टर पर भी कमेंट करते हुए लिखा “सहायता बिना बेनर के करने का एक महत्व है। मैं विधायक हूँ,पर सेवा राजनीतिक बैनर लगाकर नहीं हो सकती। हाँ हर दल का कार्यकर्ता बिना बैनर के काम करे। क्या काँग्रेस के कार्यकर्ताओं को जनता बिना बैनर के नहीं पहचानती होगी? कांग्रेस में ऐसा  हो सकता है,पर मेरे दल के कार्यकर्ता बिना बैनर के सेवा कार्य मे लगे हैं,और समचार पत्रों में भी छप रहा है,सोशल मीडिया में सराहना होती है।और लोगो के दिलों में भी है।वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आपदा स्थल पर लगाये गये भंडारे को वहां से दूसरी जगह हटाने पर प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहा कि हम इसी जगह पर लोगों को भोजन कराएंगे। श्री भंडारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाहे तो खुद हटाये तो हटाये।बता दें कि राहत शिविर लगा कर भोजन बांटने पर पुलिस व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी में तीखी नोंकझोंक हुई भंडारी ने कहा कि भाजपा वाले खुद तो राहत देने में असमर्थ हैं और हमने भूखों को भोजन की व्यवस्था की तो उसे रोका जा रहा है। आखिर भाजपाइयों को दिक्कत क्या है, इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जहां आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया वहीं आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में कांग्रेस के NSUI  छात्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे भंडारे की जम कर बढ़ाई करते हुए कहा कि “शाबाश युवक कांग्रेस व NSUI, आपने रैणी_तपोवन क्षेत्र में जो परेशान लोग आ रहे हैं उनके लिए राहत शिविर लगाकर और विशेष तौर पर उनके लिए खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाकर एक बड़ा सराहनीय काम किया है, उन सुनसान क्षेत्रों में लोगों को जिन चीजों की जरूरत है, #युवक_कांग्रेस व #NSUI उन चीजों को उपलब्ध करवा रही है जिससे कांग्रेस का नाम बड़ा है, #Thankyou_YouthCongress_NSUI”

⏩⏩ *जनपद चमोली पुलिस**आज दिनांक 15/2/2021 को तपोवन टनल से 3 शव बरामद किये गये है। अब तक कुल 54 शवों एवं 22 मानव अंगों में से 29 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।*
⏩⏩ *जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है*
⏩⏩ *अब तक कुल 55 परिजनों के DNA सैम्पल शिनाख्त में सहायता हेतु लिए गए हैं*
⏩⏩ *राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।