रेलवे अधिकारी की एक करोड़ घूस पर थी नजर, सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ कर किया अंदर

👉रिश्वत के आरोप में रेलवे अधिकारी धरे गए। 
👉सीबीआई ने दो अन्य लोगों को भी किया अंदर। 
👉आरोपियों के पास से 1 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त -सीबीआई 

 एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में रंगे हाथ पकड़ा है। महेंद्र सिंह के साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया, इनके पास से एक करोड़ रुपये भी प्राप्त कर लिये गये हैंं, 1985 बैच के अधिकारी महेंद्र सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस रेलवे अधिकारी की एक करोड़ घूस पर थी नजर, इसी कारण सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ कर किया अंदर। 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रेलवे में इन दिनों  इतनी बड़ी मात्रा में रिश्तव लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का यह एक बड़ा मामला है। अधिकारी नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। CBI ने पांच राज्यों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 1 करोड़ रुपये चूस लेने के आरोप में महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। महेंद्र सिंह चौहान पर नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में एक प्राइवेट कंपनी को काम दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। 

जिन दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो महेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी मिली थी कि महेंद्र सिंह चौहान पूर्वोत्तर रेलवे में काम दिलाने के नाम पर एक कंपनी से 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद जाल बिछाया गया, महेंद्र सिंह चौहान के दो कथित सहयोगी जब रिश्वत ले रहे थे, उसी समय सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें वहीं दबोच लिया।इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने इस रेलवे अधिकारी के देहरादून और चकराता के मकान भी खंगाल डाले।

      अधिकारियों को आशंका है कि महेंद्र सिंह चौहान ने पहले भी रिश्वत ली होगी। अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद इसकी अन्य बातें सामने आयेंगी।

    मनुस्मृति अध्याय 7 श्लोक 19-24 के अनुसार भी यदि राजा दण्डनीय को दंड न दे तो बलवान निर्बल व्यक्ति को काँटे में फँसी मछली के समान भूनकर भक्षण करले । सम्पूर्ण विश्व दण्ड के अधीन है । देव मानव दानव राक्षस पशु पक्षी सब दण्ड के भय से ही नियम में रहते हैं ।