कार गंगनहर में गिरने से एक की मौत

भगवानपुर से सराय ज्वालापुर लौट रहे खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर के चचेरे भाई कृषि विज्ञान केंद्र के पास गाड़ी सहित नहर में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक से बचने के प्रयास में कार गंगनहर में जा गिरी।भगवानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी भगवानपुर अजय कुमार के साथ उनकी कार से अपने गांव सराय ज्वालापुर जा रहे थे। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह की गाड़ी को उनका चचेरा भाई मुकेश(40) पुत्र रणधीर निवासी सराय ज्वालापुर चला रहा था।

बताया जा रहा है कि मुकेश खंड शिक्षा अधिकारी का ड्राइवर का काम भी करता था। धनौरी कृषि विज्ञान केंद्र के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में मुकेश की गाड़ी रैलिंग तोड़ते हुए गंगनहर में समा गई। इससे गाड़ी में सवार मुकेश भी डूब गया। सूचना पर कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा और धनौरी चैकी पुलिस रणधीर सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सूचना पर जल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गाड़ी धनौरी पुल के पास बने रेगुलेटर में फंस गई। उसे पुलिस निकलवाने का प्रयास कर रही है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने कहा कि ट्रक ने कार में टक्कर मारी थी। इससे ही यह हादसा हुआ है। कलियर थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।