अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल

जौनसार बावर में मीनस पुल व खरोड़ा के पास हुई दो अलग- अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो स्कूली बच्चे व तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और दर्जनभर से अधिक लोग बाल- बाल बचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर करीब आठ सौ मीटर नीचे विकट खाई में फंसे युवक का शव बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर विकासनगर- देहरादून रेफर किया गया। पुलिस ने पंचमाना भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार शाम को बंगाण क्षेत्र के भूटाणू निवासी राजपाल सिंह चैहान अपनी बोलेरो गाड़ी से कुछ अन्य साथियों के साथ त्यूणी जाने को निकले। इस दौरान लोडर वाहन हरिपुर- मीनस- अटाल मार्ग पर मीनस पुल के पास अनियंत्रित होकर करीब आठ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन स्वामी एवं चालक राजपाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह ग्राम भुटाणू, मोरी- उत्तरकाशी हाल निवासी त्यूणी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुनैन गांव से चकराता जा रही ओवरलोड यूटिलिटी पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन सिलीखड्ड- जबराड़- कुनैन मार्ग पर खरोड़ा से दो किमी आगे संतुलन बिगड़ने पर वाहन बीच सड़क में पलट गया। हादसे में वाहन सवार कुनैन निवासी दो स्कूली च्च्चे समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।