सरकारी दावों की पोल खोलते एटीएम

हरीश मैखुरी

शोपीस बने एटीएम
एक तरफ सरकार उत्तराखण्ड को तीर्थाटन प्रदेश बनाने के साथ ही चारधाम यात्रा के बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन इन चारधाम यात्रा की हवा निकालने के लिए यात्रा मार्गों के शो पीस बने एटीएम ही काफी हैं। हालात ये है कि सरकारी फरमान के चलते विभिन्न बैंकों ने यात्रा मार्गों पर जो एटीएम लगाए भी हैं उनमें पैसे नहीं हैं, अधिकांश एटीएमों का सर्वर खराब है। बैंक खराब एटीएमों का ठीकरा नेटवर्क गायब होने के सिर पर फोड़ते हैं लेकिन असल में इनकी माॅनिटिरिंग की कोई एजेंसी नहीं होने के कारण परेशानी तो चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को ही हो रही है। बद्रीनाथ और केदारनाथ आने वाले यात्रियों को पैसे की किल्लत के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।