जोशीमठ में 7 साल की बच्ची के साथ पेंटर द्वारा दुष्कर्म का प्रयास, क्षेत्र में भारी आक्रोश

जोशीमठ में 7 साल की अबोध बालिका के साथ विशेष समुदाय के पेंटर द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला संज्ञान में आया है। बताया गया कि जोशीमठ के एक सब्जी विक्रेता ने इस पेंटर को अपने संरक्षण में रखा था। भैंरव सेना के संज्ञान में आते ही मामले ने तूल पकड़ा। जोशीमठ बाजार बंद किए गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पीएसी तैनात करने की कार्यवाही की गयी है। 
संदीप खत्री अध्यक्ष देवभूमि भैंरव वाहिनी
भैंरव सेना / नन्दा वाहिनी का कहना है कि अब देवभूमि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों की घुसपैठ के चलते ऐसे संगीन अपराध बढने लगेे हैं। ऐसे आपराधिक तत्वों का देवभूमि में प्रवेश बंद होना चाहिए। 

पुलिस ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। सोमवार रात नगर क्षेत्र के एक युवक ने की कोशिश की। जोशीमठ के थाना प्रभारी जसपाल नेगी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं आगे जांच-पड़ताल जारी है जो भी तत्थ्य विवेचना में आयेंगे तदनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*जनपद चमोली पुलिस*

*नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा जेल।*

कल दिनांक 13/07/20 को कोतवाली जोशीमठ में नाबालिग से छेड़छाड़ के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई। तहरीर के आधार पर कोतवाली जोशीमठ में *मोo इकरार पुत्र स्व0 असलम उम्र 20 वर्ष निवासी जलालाबाद, नजीबाबाद, बिजनौर उo प्रo, हाल निवासी अपर बाजार जोशीमठ* के विरुद्ध *मुकदमा अपराध संख्या 20/20 धारा 354(क)7/8पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है।*

*शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है।*

उक्त प्रकरण को लेकर कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित की जा रही हैं।

जबकि जनपद पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में निष्पक्ष रूप से यथोचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*अतः जनपद चमोली पुलिस आपसे अपील करती है कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें एंव इस प्रकार के प्रकरणों को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास न करें।*

*किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*

 

*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*।
WhatsApp us on– 9458322120,