देश को “एक राष्ट्र एक संविधान” की छत्रछाया में लाये सरदार पटेल – प्रेम चन्द्र अग्रवाल

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं वर्षगांठ पर शत् शत् नमन करते हुए प्रदेशवासियों को

शुभकामना दी है। विधान सभा अध्यक्ष ने सरदार पटेल के देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि करोड़ों भारत वासियों को ’एक राष्ट्र और एक संविधान’ की छत्रछाया में लाया जाए।

श्री अग्रवाल ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का यह कथन हमेशा प्रेरणा देने वाली है कि ’जाति और पंथ का कोई भेद हमें रोक न सके, सभी भारत के बेटे और बेटियां हैं, हम सभी को अपने देश से प्यार करना चाहिए और पारस्परिक प्रेम और सद्भावना पर अपनी नियति का निर्माण करना चाहिए। (सुजीत थपलियाल)