कोरोना को पस्त करते टिहरी के लोग

  • कोरोना महामारी की मेडिकल आपदा में जिससे जो बन पड़ता है कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही एक उदाहरण हैं पूर्व सैनिक, एवं वर्तमान समय में उत्तराखण्ड सचिवालय मे सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात राजेंद्र रतूडी, जिनके नेतृत्व में लक्षमी प्रसाद भट्ट, पूर्व कैप्टन, रमेश रतूडी एव अन्य जागरूक लोगों द्वारा 28 मार्च 2020 से लगतार 18 वें दिन बिना रूके, नई टिहरी बौराड़ी बस स्टेशन में दिन एवं शाम दो वक्त गरीब असहाय लोगों एव लाॅकडाऊन के कारण फंसे मजदूरों, गाय आदि पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था अनवरत जारी है यही नहीं इनके वहां लोगों को कैरोना महामारी के बारे एव सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। लोकडाऊन के कारण नई टिहरी में दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन व्यापन करने वाले मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट आन पड़ा था, ऐसे समय में नई टिहरी के कुछ जागरूक लोगों के साथ मिलकर राजेंद्र रतूड़ी ने तत्काल इनके भोजन की जिम्मेदारी उठाई है, अब ये कारवा बढ़ता ही जा रहा, जिसमें कतिपय सक्षम दानदाताओं द्वारा भी इस पुनीत कार्य मे सहयोग किया जा रहा है कोई आर्थिक तौर पर तो कोई राशन, गैस इत्यादि उपलब्ध कराकर तो कोई इसमें श्रमदान कर अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। उनका कहना है कि लाकडाउन तक भोजन व्यवस्था जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी प्रशंसा की है। यही उत्तराखंड की संस्कृति है यही भारत है—हरीश मैखुरी