निहंगों द्वारा काटा गया इंस्पेक्टर का हाथ पीजीआई ने फिर से जोड़ा

पंजाब के पटियाला में निहंगों द्वारा काटा गया ASI का हाथ पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों ने आपरेशन कर के जोड़ दिया है। खबरों में बताया गया कि पटियाला सब्ज़ी मंडी में पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर हरजीत सिंह निहांगो को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कह रहे थे। पटियाला में लॉकडाउन उल्लंघन रोकने पर 7 से अधिक निहंगों नें पुलिस दल पर हमला किया जिसमें इस पुलिस सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की कलाई ही शरीर से अलग हो गई थी, उन्हें तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ पंहुचाया गया जहां अभी भी पिड़ित हरजीत सिंह का इलाज चल रहा है ।

खबर है कि हमले के बाद ये निहंग नजदीकी गुरुद्वारे में छुप गये। जब पुलिस दल उन्हें पकड़ने गया तो अंदर से फायरिंग भी की गई, पुलिस काफी मशक्कत के बाद उनको गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार का तथा नगदी एवं मिलने की भी खबर है। निहंग प्रमुख बाबा बलबीर सिंह ने अपने बयान में कहा कि ये लोग निहंग नहीं, अपितु निहंगों के वेश में चरमपंथी हो सकते हैं। समझा जा रहा है कि ये चरमपंथी भी संभवतः कुछ मौलानाओं की तरह तब्लीगी जमातियों के समर्थन में खड़े हो सकते हैं। सिख समाज के किसी संगठन ने निहंगों का समर्थन नहीं किया। फिर भी उनका जिम्मा है कि ऐसे तत्व सिक्ख समाज की बदनामी न कर सकें।