तबाह हो जायेगा पिथौरागढ़

भास्कर उप्रेती

पिथौरागढ़ नगर आज उत्तराखंड के पहाड़ों में सबसे बड़ा नगर है. आबादी, विस्तार और बाज़ार सभी दृष्टियों से. अभी इसके तीन गुना और फैलने की गुंजाइश है. मगर, पंचेश्वर बाँध बनता है तो यह नगर कम से कम ढाई-तीन दशक के लिए तो तबाह हो ही जायेगा. यहाँ का व्यापार तबाह हो जायेगा और नागरिक जीवन की दूसरी तमाम चीजें ध्वस्त हो जाएँगी. टिहरी बाँध बनने के बाद नई टिहरी बसायी गयी है, जिसमें अब तक प्राण नहीं लौट सके. मगर, पिथौरागढ़ तो जीते-जी ही कब्रिस्तान बन जायेगा. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि बाँध के विरोध में जितनी तीव्र आवाज गाँवों से आ रही है, उसकी आधी भी पिथौरागढ़ नगर से नहीं आ रही.