पीएम मोदी की लोकप्रियता बाकि सभी वैश्विक नेताओं की तुलना में सबसे अधिक

दुनिया भर में सर्वेक्षण और रिसर्च करने वाली अमेरिकी फर्म ‘मॉर्निंग कन्सल्ट’ (Morning Consult) द्वारा विश्व के नेताओं के बीच किये गये मूल्यांकन में मोदी जी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
इस सर्वे में यह भी सामने आया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता बाकि सभी वैश्विक नेताओं की तुलना में सबसे अधिक है तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी वैश्विक नेताओं में नंबर एक (1) पर हैं।
COVID-19 संकट के विभिन्न मुद्दों और प्रबंधन के कुशल संचालन के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, विश्व के सबसे लोकप्रिय और प्रमुख नेता बनकर उभरे हैं।
नया भारत और समर्थ भारत की यह एक और साख बढ़ाने वाली खबर है।
2014 के बाद वैश्विक स्तर पर जितनी तेज गति ने भारत ने अपनी पहचान बनाई है उस पर गर्व होना स्वाभाविक है। भारत के अनेक महर्षियों ने अपने ज्ञान-तप के द्वारा पूर्व में ही यह घोषणा की थी भारत एक बार विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनेगा उनकी भविष्यवाणी भी सच होती दिख रही है।

विश्वास ही नहीं हो रहा की दुनिया के बड़े बड़े देशों को जिनमें अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, मारिशियस, म्यामार आदि शामिल हैं उनको आकाश मिसाइल का एक्सपोर्ट करने की आज मोदी जी ने इजाजत दे दी है। सनद रहे बीते दो वर्षों में भारत ने 42 देशों को डिफेंस से रिलेटेड साजो सामान एक्सपोर्ट करना शुरू भी कर दिया है। 110 डिफेन्स से जुड़ी हुई चीजों का भारत में अब इम्पोर्ट नहीं होगा और ये 110 तरह के हथियार भारत में ही बनेंगे और सेना इन्हीं से ये खरीदेगी।

जल्द ही ब्रह्मोस का एक्सपोर्ट भी शुरू होगा और अगले पांच वर्षों में भारत का डिफेन्स एक्सपोर्ट डिफेन्स इम्पोर्ट से भी ज्यादा हो जाएगा।

आज QSR ADS, ब्रह्मोस, आकाश, नाग, तेजस आदि लेने के लिए बीसियों देश लाइन लगाकर खड़ें हैं जिसके लिए सिर्फ भारतीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा है। आज इसी संदर्भ ने आकाश को एक्सपोर्ट करने की सर्वप्रथम हरी झंडी दे कर शुभारंभ कर दिया गया है।