पुलिस कर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु को अब पुलिस मुख्यालय करेगा मोनिटर

पुलिसकर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु पर रहेगी पुलिस मुख्यालय की नजर, SR केस के अन्तर्गत करनी होगी कार्यवाही”पुलिस कर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु को अब पुलिस मुख्यालय करेगा मोनिटर। 

श्री अशोक कुमार IPS, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु (दुर्घटना, ऑपरेशनल, आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों आदि) होने पर उसे स्पेशल रिपोर्ट केस की श्रेणी में रखकर कार्यवाही की जाएगी और सम्बन्धित अधिकारी द्वारा 24 घंटे में पुलिस मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी।

पुलिस विभाग से एक और महत्वपूर्ण समाचार

*जनपद चमोली पुलिस* द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  *फायर सर्विस कर्मियों की सूझबूझ ने बेकाबू आग को फैलने से रोका, बड़ी हानि होने से बची*

 दिनांक 30-03-2021 को समय 2:55 PM पर स्थानीय जनता द्वारा *फायर यूनिट गौचर* को अवगत कराया गया कि *ग्रीफ ऑफिसर मैस* की और जंगल की आग तेजी से आ रही है जिसमें फायर सर्विस गौचर द्वारा तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ी जन-धन की हानि होने से बच गई, स्थानीय लोगों को फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही से राहत मिली और उनके द्वारा फायर सर्विस की प्रशंसा भी की गई।