पुलिस वाहन हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा, कैदी और दारोगा घायल

देहरादून कोर्ट में कैदी की पेशी के बाद अल्मोड़ा पुलिस लाइन लौट रहा पुलिस वाहन हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कैदी और एक दरोगा घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे, अन्य को चोट नहीं आई। कोतवाली पुलिस के मुताबिक जिला कारागार अल्मोड़ा से पुलिस वाहन द्वारा गुरुवार सुबह एक कैदी को पेशी के लिए स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट देहरादून की कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद शाम को कैदी को लेकर वापस जा रहे थे। रायवाला थाना क्षेत्र में सत्यनारायण मंदिर के पास पुलिस वाहन बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही कि उस समय हाईवे से भारी वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस वाहन पलटने से उसमें सवार कैदी रुपेश त्यागी (29) पुत्र तेजपाल सिंह त्यागी निवासी विकासनगर, देहरादून और वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामप्रसाद पुत्र स्व. महिधर प्रसाद निवासी पुलिस लाइन अल्मोड़ा घायल हो गए। इन्हें 108 आपातकालीन सेवा से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन में पांच अन्य पुलिस कर्मी उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद, कांस्टेबल भगवत सिंह, दानिश, खेमानंद, चालक कैलाश सवार थे, इन्हें चोट नहीं आई। चालक ने बताया कि पीछे से हूटर बजाते हुए आ रहे एक पुलिस वाहन को साइड देने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया। कैदी के सिर पर और वरिष्ठ उपनिरीक्षक के हाथ में चोट आई है।