शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी

भरारीसैन

रिपोर्ट -संदीप

चमोली

शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर भराडीसैंण में सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने विस सत्र के लिए नियक्त लाईजेनिंग आफिसरों की भराडीसैंण में बैठक लेते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सभी लाईजेनिंग आफिसरों को अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए।  उन्होंने लाईजेन आफिसरों को अपने साथ गाडी में   हीटर, कम्बल, छाता, टार्च, स्टेश्नरी आदि जरूरी सामान रखने के निर्देश दिये। ताकि जरूरत पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। उन्होनें विधायक आवासो में सभी व्यवस्थाओं का भली भांति निरीक्षण कर कमियों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये।  उन्होंने ने लोनिवि को स्नोकटर मशीन, जेसीबी एवं पर्याप्त संख्या में लेबर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने हैलीपैड, विधान सभा भवन के आसपास बैरिकेटिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

गैरसेंण (भराणीसैंण) 6, दिसंबर

भराड़ीसैंण में आयोजित शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर आज शाम उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी ने गैरसैंण में निर्मित विधानसभा भवन एवं विधानमंडल का निरीक्षण किया।

श्री अग्रवाल जी ने सचिवालय प्रशासन, विधानसभा सचिवालय, माननीय मुख्यमंत्री जी कक्ष, नेता प्रतिपक्ष कक्ष, संसदीय कार्य मंत्री के कक्ष एवं विभिन्न समितियों, मीडिया कक्ष का निरीक्षण किया।

इस दौरान श्री अग्रवाल ने तैयारियों का जायजा भी लिया और साथ ही प्रसन्नता व्यक्त की श्री अग्रवाल ने कहा है कि अधिकांश मंत्री एवं विधायक पहुंच चुके हैं और सत्र को लेकर सभी में भारी उत्साह ह।ै श्री अग्रवाल ने विधानसभा मंडप का जायजा लेते हुए संतोष व्यक्त किया और उन्होंने व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पर भी संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी, विधायक पुष्कर सिंह धामी, विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक दलीप सिंह रावत आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

 

(सुजीत थपलियाल)
सूचनाधिकारी,
मा0 अध्यक्ष विधान सभा,
उत्तराखण्ड।