राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे दून

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच गए। यहां वह राजपुर रोड स्थित आशियाना में चार घंटे बिताएंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति दोपहर करीब पौने बारह बजे विशेष विमान से पहुंचे। राज्यपाल डॉ. केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी आगवानी की। स्वागत के उपरांत राष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंचे। यहां से वह राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति सचिवालय का उद्घाटन करने के साथ विशिष्ट अतिथियों के साथ भोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राजपुर रोड स्थित आशियाना में उत्तराखंड के प्रबुद्धजनों को दावत देंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस वक्त आशियाना भवन में हैं। राष्ट्रपति के स्वागत को विशिष्ट अतिथियों का आना शुरू हो गया है। पुलिस की चाक चैबंद सुरक्षा के बीच एंट्री दी जा रही है। राष्ट्रपति से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद हैं।  इस दौरान राजपुर रोड स्थित आशियाना से लेकर जीटीसी कैंट तक आवागमन के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा। राष्ट्रपति 3:40 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।