प्रधानमंत्री मोदी ने की 21 दिन के लाॅकडाउन और 15 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा

हरीश मैखुरी

पूरे देश में 21 दिन का लाॅकडाउन आज रात 12बजे से। कोरोना से निबटने के लिए 15 000 करोड़ का पैकेज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू करते हुए जनता कर्फ़्यू के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लिए शोशल डिस्टेंसिग एक मात्र चारा है। कुछ लोगों की लापरवाही से देश खतरे में पड़ सकती है। आज रात बारह बजे से पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा। तीन सप्ताह तक रहेगा लाक डाउन। हर राज्य को इसका पालन जरूरी। कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए यह जरूरी है। एक एक भारतीय के जीवन को बचाना मेरी, देश की, हर राज्य की और स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी। यदि हम 21 दिन नहीं संभले तो देश 21साल पीछे चले जायेगा, और कई परिवार तबाह हो जायेंगे। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर अपील की है कि घर पर लक्ष्मण रेखा खींचे। आप का बाहर निकला एक कदम पूरे परिवार को बर्बाद कर सकता है। कोरोना से निबटने के लिए यही एक उम्मीद की किरण है। एष:पंथ : इस कदम का अनुपालन प्रधानमंत्री से लेकर प्रत्येक व्यक्ति को करना है। जान है तो जहान है। यही संकल्प सबको निभाना है। प्रधानमंत्री ने कहा एक एक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा मेरी प्रधानमंत्री की भारत सरकार की राज्य सरकारों की और एक एक स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी है। उन्होंने चीन इटली जर्मनी आदि देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में 100000 लोगों के संक्रमित होने में 68 दिन लगे लेकिन उसके बाद दो लाख संक्रमित होने में केवल 11 दिन लगे। उन्होंने कहा कि शुरू शुरू में इन देशों के लोगों ने भी कोरोना को हल्के में लिया और उसके बाद की तबाही से सबक लें, यह भूल भारत को नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि ये समय इकोनॉमी के लिए चिंतित होने का नहीं। उन्होंने शोशल मीडिया का एक कोट्स भी दिखाया
#को—–कोई
#रा—–रोड पर
#ना—– ना निकले

प्रधानमंत्री ने अपनी जान खतरे में डाल कर काम कर रहे चिकित्सा कर्मियों पुलिस, सफाईकर्मी, मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। सभी राज्यों की केवल एक ही प्राथमिकता हो कोरोना से सबकी सुरक्षा।मानवता के हित मे लिए गए 21 दिन के  लाॅकडाउन जैसा बड़ा निर्णय लेने के लिए
Hats off U Modi Ji –हरीश मैखुरी ।।