प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी राशि से अब तक 103 करोड़ से अधिक राशि सार्वजनिक कार्यों हेतु दी दान

ये भारत भूमि है,ऐसे जन नेता यहीं हो सकते हैं।
#गर्व_की_बात  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक राशि सार्वजनिक कार्यों के लिए दान कर चुके हैं। मोदी जब गुजरात गुजरात के मुख्यमंत्री थे   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी वे अपनी निजी बचत और उपहारों की नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी राशि को बालिका शिक्षा पर खर्च करते थे और जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने अपने निजी उपहारों की नीलामी से प्राप्त हुई राशि को गंगा सफाई अभियान जैसे अनेक महान कार्यों पर खर्च किया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इस कोरोना महामारी के प्रकोप और पाकिस्तान और चीन के छद्म युद्ध से निबटने के बावजूद 

डूबती GDP में:-

राफेल आ गया

चिनूक आ गया
अपाचे आ गया
S400 आ गया
पिनाका आ गया
सेनिको के लिए बुलेटप्रूफ जैकिट आ गया
फ्री मकान आ गया
फ्री ईलाज आ गया
6 महीने फ्री राशन आ गया
फ्री गैस चूल्हे आ गया
4 लाईन हाइवे आ गए
Ak 203 आ गई।

30 करोड़ परिवारों को शौचालय 

20 करोड़ परिवारों में कुकिंग गैस

18 करोड़ परिवारों को पक्के मकान 

जबकि *बढ़ती GDP में*
30 सालममें 1 भी लड़ाकू विमान नहीं आ सका
सेनिकों को बुलेट प्रूफ जैकिट नहीं मिले
4 लाईन हाइवे नहीं बन सके
फ्री भी मकान नहीं मिले। क्योंकि तब कहा जाता था ‘पैंसेे पेड़ पर नहीं उगते’, फिर  कुछ लोग बिना रोजगार के भी विश्व के चौथेे नम्बर के अमीर कैसे बने? ये भी जिज्ञासा  शोध और चिंतन का विषय है।