प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मनाली रोहतांग पास 9 कमी डबल लेन टर्नल का लोकार्पण, 8 घंटे की कठिन बर्फीली दूरी अब फर्राटे से 15 मिनट में होगी तय

रिपोर्ट :–हरीश मैखुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मनाली रोहतांग पास 9 कमी डबल लेन मोटरेबल टर्नल का लोकार्पण। Prime Minister Narendra Modi inaugurates 9 km double lane ternal near Manali Rohtang, 8-hour hard road distance will now be fixed in 15 minutes  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनी इस टर्नल की स्वीकृति हलांकि 2010 में हो गयी थी परन्तु धनाभाव के चलते इसकी वास्तव में शुरुआत भी मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद ही की। कठोर चट्टान भारी जल रिसाव और माईनस 23 डिग्री ठंडे तापक्रम जैसी विपरीत परिस्थितियों में इस टर्नल का निर्माण प्रधानमंत्री की प्रेरणा से करीब 3500 करोड़ की लागत से सीमा सड़क संगठन द्वारा इस सुरंग के निर्माण पूर्ण किया गया।

इस टर्नल के बन जाने के बाद 8 घंटे की करीब 200 किमी. कठिन दूरी घट कर 09 किमी रह गयी जो फर्राटे से 15 मिनट में तय की जा सकेगी। इस सुरंग से नित्य करीब 1500 ट्रक और 3000 कारें यहां से गुजरेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस टर्नल पर पहले यात्री बने हैं। और इस टर्नल से होकर जाने वाली पहली सवारी बस को हरी झंडी भी दिखाई। कोरोना काल में मनाही के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही मोदी के स्वागत में सड़क के दोनो ओर घंटों खड़े रहे। यह विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई बनी इतनी बड़ी सुरंग भी है।