दीपावली पर जैसलमेर की लौंगोवाल पोस्ट पर बीएसएफ सैनिकों के बीच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आतंकवाद और विस्तार वाद का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

रिपोर्ट – – हरीश मैखुरी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैसलमेर में लोंगेवाल पोस्ट पर सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे। उन्होंने सैनिकों को अपने हाथ से मिठाई के डब्बे परोसे। वे सेना के टैंक पर भी सवार हुए और उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र भी अर्पित किया। बता दें कि लोंगेवॉल पोस्ट पर गर्मियों में 52 डिग्री तापमान हो जाता है तो जाटों में 0 डिग्री तापमान रहता है। इस पोस्ट से मोदी ने अपने आधे घंटे के संबोधन में देश और दुनिया के हालात पर चर्चा करते हुए चीन की विस्तार वादी नीति को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विस्तार वाद को 18 वीं सदी की दकियानूसी सोच कहा है। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद और विस्तार वाद के खिलाफ नहीं लड़ता वह देश समाप्त हो जाता है। इसलिए आतंकवाद और विस्तार वाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी का भारत है जो अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि जो भी भारत के साथ छोड़ने की कोशिश करेगा उसे मुंह की खानी पड़ेगी। बता दें कि पिछले 6 सालों से नरेंद्र मोदी निरंतर सैनिकों के साथ ही दिवाली मनाते हैं उन्होंने कहा कि जब मैं सैनिकों के साथ होता हूं तो मुझे अपने परिवार के बीच होने का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि वे पूरे देश की ओर से अपने बहादुर जवानों को मिठाई देने आए हैं। उन्होंने देश के लोगों से भी अपील की कि जहां भी उन्हें सेना सेना और पुलिस के जवान दिखे उनका सम्मान करें क्योंकि आपकी दिवाली और अमन-चैन के लिए ही ड्यूटी पर तैनात रहते हैंं।