प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को नमामि गंगे के अन्तर्गत उत्तराखंड में करेंगे 8 (एस.टी.पी.) का लोकार्पण जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 को देहरादून के आईएमए में दो अंडरपास टर्नलों का शिलान्यास,

 Prime Minister Narendra Modi will inaugurate 8 (STP) in Uttarakhand under Namami Gange on 29 September, while Defense Minister Rajnath Singh will lay the foundation stone of two underpass turnovers at IMA in Dehradun on 28,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी 29 सितंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत  में तैयार किएउत्तराखंड में बनाये गए 8 सीवरेज शोधन संयत्र (एस.टी.पी) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। हरिद्वार में 4, ऋषिकेश में 2 एवं मुनि की रेती तथा बद्रीनाथ में एक-एक एसटीपी का लोकार्पण किया जाएगा।

बता दें कि भाजपा सरकार द्वारा त्तराखंड में बने सभी एसटीपी अत्याधुनिक टैक्नालाजी से बने हैं। इनमें साॅलिड वेस्ट का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जायेगा।Prime Minister Narendra Modi will inaugurate 8 (STP) in Uttarakhand under Namami Gange on 29 September, while Defense Minister Rajnath Singh will lay the foundation stone of two underpass turnovers at IMA in Dehradun on 28,

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसी 28 सितंबर को देहरादून के आईएमए द्वार के सामने पढ़ने वाली चकराता रोड पर दो अंडरपास टर्नलों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसके लिए केंद्र से बाकायदा 45 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर ली गई है। इसी क्रम में लेफ्टिनेंट जनरल जे. एस. नेगी ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर आवश्यक औपचारिकताओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जनरल नेगी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से लंबे समय से आईएमए के पास इन 2 टन दलों की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी। अब इन 2 अंडरपास के बन जाने से ना केवल लोगों को की परेशानियां कम होंगी। अपितु सुरक्षा की दृष्टि से भी यह दोनों अंडरपास बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 70 साल से छूटे हुए हजारों अधूरे काम पूरे कर दिए हैं और देशभर में लाखों ऐसी जरूरतें पूरी की है जिनकी मांग लंबे समय से चली आ रही थी।