वर्ल्ड कैडेट रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रिया मलिक ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड मैडल, जबकि टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में ओलिंपिक मैडल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, समूचे राष्ट्र में हर्ष की लहर

 ✍️हरीश मैखुरी

   वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीता, #प्रिया_मलिक ने देश का नाम किया रोशन प्रिया_मलिक द्वारा 73 kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में  बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल जीते जाने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं। पहले गोल्ड मैडल की सारे देश वासियो को बहुत बहुत बधाईयाँ।  #world_championship_2021मे #प्रिया_मलिक ने 73 किलोग्राम मे #बेलारुस की पहलवान को #5_0 से हराकर #gold_medal भारत के नाम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप  और मीराबाई चानू को ओलंपिक खेलों में मैडल जीतने पर बधाई दी, बता दें कि आज ही मीराबाई चानू ने भी वेट लिफ्टिंग में भारत को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाया।

बता दें प्रधानमंत्री मोदी गत चार साल से निरंतर ओलंपिक खिलाड़ियों का व्यक्तिगत रूप से उत्साह वर्धन करने के साथ ही उनकी समस्याओं को मोनिटर भी कर रहे थे।

        उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी ओलंपिक विजेता को बधाई दी और कहा कि नारी शक्ति ने भारत का नाम ऊंचा किया। बेटी पढाओ बेटी बचाओ। उन्होंने ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु साईकिल रैली भी निकाली 🇮🇳🇮🇳#priyamalik #congrats! #breakinguttarakhand.com #worldwrestlingchampionship