राज्य स्थापना दिवस हेतु कार्यक्रम जारी, गैरसैंण फिर ठंडे बस्ते में¦

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बार का “राज्य स्थापना दिवस” कार्यक्रम के बारे में शोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की है “आप और हम मिलकर बनाएँगे बेहद खास, हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के भविष्य से जुड़ी हर रणनीति पर मंथन किया जाए। “राज्य स्थापना सप्ताह” मनाने का भी यही उद्देश्य है। देश-विदेश में बसे हमारे उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों को उनके गांव से जुड़ने की मुहिम के तहत 03 नवंबर 2019 से 09 नवंबर 2019 तक राज्य के अलग-अलग जगहों पर निम्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

● 03 नवंबर 2019–रैबार कार्यक्रम–टिहरी गढ़वाल
● 04 नवंबर 2019–सैनिक सम्मेलन–देहरादून
● 06 नवंबर 2019–महिला सम्मेलन–श्रीनगर गढ़वाल
● 07 नवंबर 2019–युवा सम्मेलन–अल्मोड़ा
● 08 नवंबर 2019–फ़िल्म कॉन्क्लेव–मसूरी
● 09 नवंबर 2019–भारत-भारती कार्यक्रम–देहरादून मुख्ययमंत्री की ओर से आइए गया है कि आप सभी भागीदारी करें। हालांकि इस बार लीक से हटकर राज्य स्थापना दिवस हेतु कार्यक्रम को विकेन्द्रिकृत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। लेकिन देखने वाली बात है कि न तो उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण में कोई कार्यक्रम रखा गया है और न अभी तक सरकार का गैरसैंण पर कोई सकारात्मक रूख दिख रहा है।