पाक सीमा पर गुलमर्ग की बर्फ में लापता हवालदार राजेंद्र नेगी के परिजनों ने लगाई भारत सरकार से गुहार

चमोली जिले के पाजियाणा गांव निवासी राजेंद्र सिंह नेगी बैच नम्बर 4084792M चार दिन पहले कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फ में फिसलकर पाक सीमा में गिरने की खबर से गांव में कोहराम मचा है । आदिबदरी तहसील के ग्राम पज्याणा निवासी 11 वीं गढ़वाल राइफल्स के हवालदार राजेंद्र सिंह नेगी का चार दिन बाद भी पता नहीं। जम्मू-कश्मीर में अग्रिम चौकी गुलमर्ग में भारी बर्फवारी में पांव फिसलने से पाकिस्तान सीमा में पहुंचने की आशंका जतायी है। हालांकि सेना उसकी तलाश में जुटी हुई है। 
    हवालदार राजेंद्र नेगी के घर- परिवार, शीघ्र सकुशल लौटने की कामना कर रहा है। हम भी अपने वीर सैनिक के सकुशल वतन लौटने की ईश्वर से कामना करते है। इस घटना की खबर मिलने के बाद उनकी पत्नी और बच्चों का  रो रो कर बुरा हाल है और उन्होंने भारत सरकार से तत्काल इस मामले में दखल करके उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=470252153660605&id=150601358959021 जय हिंद