भाजपा ने राज्य सभा सांसद दुश्ष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड राज्य प्रभारी तथा लोकसभा सांसद श्रीमती रेखा वर्मा को सह प्रभारी बनाया, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहं होगी यह नियुक्ति

रिपोर्ट – डाॅ हरीश मैखुरी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व हरियाणा से राज्यसभा सांसद श्री दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड का राज्य प्रभारी बनाया गया है। जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व लोकसभा सांसद श्रीमती रेखा वर्मा को उत्तराखंड राज्य का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  विधानसभा प्रत्याशियों के चयन और निर्धारित करने उनकी एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने दोनों की नियुक्ति पर हर्ष जताया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल। महेंद्र भट्ट विधायक बद्रीनाथ विधानसभा सुरेंद्र सिंह नेगी विधायक कर्णप्रयाग तथा मुन्नी देवी शाह विधायक थराली ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कामना की है कि आप अपनी जिम्मेदारियां निभाने में सफल हों। उम्मीद की जा रही है कि दोनों प्रभारी संसाधन विहीन उत्तराखंड की विषम भौगौलिक परिस्थितियों को पूरी जिम्मेदारी से आत्मसात करेंगे। 

इधर भाजपा की ओर से देवेन्द्र भसीन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश मंडल प्रशिक्षण वर्ग में 235 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा हो गया है जबकि शेष 17 मंडलों में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में होगा उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत प्रदेश के 252 में से 235 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा हो गया है जबकि शेष 17 मंडलों में नवंबर माह के अंत में प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया जाएगा । 

यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग जो पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर आयोजित किए गए हैं में प्रथम दो चरण में 252 में से कार्य 235 में प्रशिक्षण पूरा हो चुका है ।शेष 17 मंडलों में प्रशिक्षण की योजना बना ली गई है।
प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री ज्योति गैरोला ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग जो 28 अक्टूबर को प्रारम्भ हुए थे और जिनका प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत ने हरिद्वार व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में उद्घाटन किया था के पहले चरण में 4 नवम्बर तक और दूसरे चरण में 6 से 12 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिए गए । इस प्रकार कुल 235 मंडलों में प्रशिक्षण कार्य सफलता से सम्पन्न हो चुका है।अब शेष 17 मंडलों में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रशिक्षण देने की योजना बना ली गई है। जिससे प्रदेश के सभी 252 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा सके। उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा प्रशिक्षण वर्ग है।कि इन वर्गों में 512 ट्रेनर ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इन वर्गों में 512 ट्रेनरों ने कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत,मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजय कुमार, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री ज्योति ग़ैरोला , प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, श्री राजेंद्र भंडारी , प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, दायित्व धारी व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शामिल थे। प्रशिक्षण में नए व पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति ,विचारधारा, इतिहास , राज्य सरकार की उपलब्धियों , व्यक्तित्व विकास , सोशल मीडिया की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वर्गों को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ भाजपा में ही सम्भव है। अन्य दल तो इस बारे में सोच भी नहीं सकते।