ऐसी दशा में मिलेगी राम रहीम को हाईकोर्ट से जमानत

भले ही सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार केस में दस+दस साल सजा और 30 लाख रूपया जुर्माना लगाया, अब  बाबा के वकील ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है लेकिन जिस तरह से बाबा के कारनामें बाहर आ रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के इषारों पर आगजनी व हिंसा की गई और पूरे राज्य की व्यवस्था को अस्थिर करने का प्रसास किया गया। 5 राज्यों की षासन और सुरक्षा प्रणाली होल्ड पर लटकाने का कुत्सित प्रयास किया गया उससे लगता नहीं है कि हाईकोर्ट गुरमीत राम रहीम को जमानत देगा।

इधर सोनीपत में राम रहीम के डेरे और उसके आस-पास भारी मात्रा लाठी डंडे और अन्य हथियार बरामद हुए। हरियाणा में कई जगह हमले का प्लान था। अबोहर में डेरा के 6 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी 8 समर्थक हो चुके हैं गिरफ्तार। सावर्जनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है वहीं पंजाब के संगरुर में 23 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पांच डेरा समर्थकों को पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भराते हुए पकड़ा गया। पेट्रोल बम बनाकर शहर में आग लगाने की योजना थी।

इधर 2002 में पहली बार पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति द्वारा अपने अखबार ‘पूरा सच’ सांध्य दैनिक में जिसने इस कांड का पहली बार खुलासा किया। वो गुमनाम चिटठी छापने वाले पत्रकार की हत्या का मामला भी खुल गया है, जिसका आरोप भी बाबा राम रहीम पर है।