चमोली के अणिमठ में प्रकट हुए राणी कमद महादेव

सौजन्य – रणजीत रावत

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अणीमठ के पास  एक चट्टान पर भगवान शिव की सयम्भू लिंग बना आकर्षण का केंद्र। 
श्रदालु जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे इस चट्टान पर। 
थोड़ी सी चूक मतलब सीधे उनफाई अलकनंदा नदी में। 
आस्था तो आस्था है। इसके लिए भक्त श्रदालु लोग जैसे तैसे इस चट्टान पर चढ़कर शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं ।स्थानीय भाषा में इसे राणी कमद महादेव के नाम से जाना जाता है। यह अति प्राचीन शिवलिंग बताया जा रहा है। इस खबर को मीडिया तक लाने में मनमोहन सिंह पैनखंडी का बड़ा योगदान है