इस एडवायजरी से जनता को राहत, अपराधियों को आफत

देहरादून- डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने दिए निर्देश

चेकिंग के नाम पर ना करे किसी को बेवजह परेशान। 

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को ही चेकिंग के लिए रोका जाए। 

बेवजह चेकिंग के नाम पर ना किया जाए किसी का समय बर्बाद। 

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर करे कागजों की पूरी जांच। 

भागते हुए वाहन चालक का पुलिस ना करें पीछा, उसमें एक्सीडेंट का रहता है खतरा। 

गाड़ी का नंबर नोट कर ऑनलाइन करें उसका चालान और मुकदमा भी दर्ज करें। 

जब तक जरूरत ना हो पुलिस ना करे किसी पर भी बल प्रयोग। 

अक्सर देखा जाता है जब पुलिस पीछा करती है और जान माल के नुकसान की परवाह ना करते हुए आदमी पुलिस की डर से भागता है तो अपना भी नुकसान करता और दूसरे को भी नुकसान पहुंचाता है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने जिस तरह एडवाायजरी जारी की है उससे पुलिस और आम लोगों को राहत व सुविधा होगी ❗ वहीं सड़क पर कानून तोड़ने वाले अपराधियों के लिए कोई चांस नहीं है। अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा। विशेष कर रैस ड्राईविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, सीट बैल्ट, बिना नम्बर प्लेट, और नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाना पुलिस के रोकने पर भाग जाना गाड़ी पर एक्स्ट्रा एसेसरीज लगाना या पटाका मारना, वाहन पर पशु व प्रतिबन्धित सामाग्री ढोना भारी जुर्माना और सजा का कारण बन सकता है।