गोपेश्वर जिला चिकित्सालय का आवासीय परिसर चढ़ जायेगा भूस्खलन की भेंट?

रिपोर्टर- हरीश मैखुरी

लगातार भारी बारिश से चमोली जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का आवासीय भवन के बुनियादी हिस्से में भारी भूस्खलन  के कारण अब खतरे की जद में आ गया है । जिसके चलते भवन में रहने वाले 12 परिवार दहशत में हैं और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं । पिछले 3 माह से अस्पताल प्रबंधन इस खतरे को लेकर जिला प्रशास से कई बार मिल चुका लेकिन प्रशासन की लापरवाही और हीलाहवाली के चलते इस तरह का नुकसान हुआ। अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ का कहना है कि जिला प्रशासन से देर रात ही सम्पर्क किया गया लेकिन 10 घण्टे बाद भी किसी ने मौके ओर पहुचने की जहमत नहीं उठायी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी मदद की फिर भी नाराज अस्पताल कर्मियों ने कहा कि प्रशासन का इस तरह का रवैया रहा तो वे कार्य बहिष्कार करने का निर्णय भी ले सकते हैैं । क्योंकि अभी उनके परिवार खतरे में हैं

वहीं  जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और भी परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से बचाव के उपाय करने हेतु आगड़न तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है।