तृप्ति भट्ट की पुस्तक “ख्वाबों के खत” का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

  1. कृष्ण कुमार सेमवाल 

तृप्ति भट्ट आईपीएस के ख्वाबों के खत कविता संग्रह का विमोचन सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत व डीजीपी रतूडी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी व राष्ट्रवादी कवि हरि ओम व असीम शुक्ल की उपस्थिति मे किया।
कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि वक्ताओं ने मुक्त कंठ से तृप्ति की कविताओ की तारीफ की असिम शुक्ल ने कहा की भाव पूर्ण है इनमे एक ह्दय से दूसरे ह्दय तक भाव संमप्रेशित करने की पूरी छमता है।
कविताओं मे साधाना और महिलाओं की संवेदनशीलता है ।
पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी रतूडी ने तृप्ति को युवा व उर्जावान व पुलिस के नेतृत्व करने वाले अधिकारियों के लिये प्रेरणा बताते हुये उनके माता पिता को भी बधाई दी साथ ही पुलिस को तृप्ति की रचनाओं से प्रेरणा ले कर अपनी आत्मा की धूल झाडने की नसीहत भी दे डाली।
कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रही शबाना आजमी ने कहा की उनको लगता है की तृप्ति ने अपनी रचनाओं मे खुद को पुरुष की भूमिका मे रख कर रचा है अपने पिता को याद करते हुये उन्होंने उनकी रचना औरत की चर्चा भी की शबाना आजमी ने तृप्ति की रचनाओ के लिये उन्होंने दिली मुबारकबाद दी वही इसी कडी मे जाने माने राष्ट्रवादी कवि ओम पंवार ने उपस्थिति लोगो को जब अपनी रचनाये सुनाई तो पूरा हाल तालियो की गडगडाहट से गूंज उठा उन्होने अपने संम्बोधन मे कहा की पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ वो एक कवि भी है अत तृप्ति के हाथो से अन्याय नही हो सकता है।
सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिह रावत ने भी पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट की रचनाओं के लिये उनकी जम कर तारीफ करते हुये कहा की उन्होंने कम समय मे बडी उपलब्धिया हासिल की है चाहे वो अपने कार्य के क्षेत्र मे हो या साहित्यिक के क्षेत्र मे ये एक बडी बात है।पुलिस जैसे चुनौतीपूर्ण पूर्ण विभाग मे रहते हुये भी उन्होंने अपनी दिनचर्या से कविताये लिखने का समय निकाला ये भी महत्वपूर्ण है मुख्यमंत्री ने भविष्य के लिये भी तृप्ति भट्ट को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के अंत मे कवि तृप्ति भट ने कहा की ये मेरे लिये गौरव की बात है की मेरे माता पिता की वजह से मे आज इस मुकाम पर हू साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित सभी उपस्थिति लोगो का भी उन्होने आभार व्यक्त किया