उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में बहुतायत उगने वाले पौधे से रोहित ममगांई टीम ने बनाई कोरोना की दवा¡

डॉ हरीश मैखुरी

यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और सरकार ने सहयोग किया तो बहुत जल्दी उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के जंगलों में तेजी से फैल रही बासिलो, बासिंडो, काला बांसा, बाॅटेनिकल नाम यूपेटोरियम (Eupatorium) पौधे की एक प्रजाति अब दुनियां के लिए मुसीबत बने कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने की दवाई के रूप में बाजार में आ जाएगी। यह दावा अमेरिकी फार्मेसिटिकल रिसर्च कम्पनी के रिसर्च आफिसर ने किया। इस पौधे की कैमिकल प्रोपर्टीज कोरोना वायरस केे इलाज करने के लिए सक्षम है। बासिलों या बासिंडो उत्तराखंड में बहुतायत उगने वाले इस पौधे की पत्तियों को पीसकर के लोग बहुत पहले से ही कटे हुए स्थान पर उसके रस को डाल कर एंटी सैप्टिक व घाव भरने के लिए करते रहे हैं, इसकी पत्तियों का रस तुरंत घाव को भर कर हील देता है। यही नहीं इस पौधे की पत्तियों का रस एंटी एलर्जिक, एंटीसेप्टिक , एंटीफंगल और anti-inflammatory होता है, ऐसा हम लोग बचपन से जानते रहे हैं।

Rohit Mamgain
Research Officer
IQVIA, (The Pharmaceutical research Company) U.S.A.

लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि चमोली जनपद के भेरणी ग्राम के चक ल्वैंठा निवासी रोहित ममगांई पुत्र प्रकाश ममगांई द्वारा अपने शोध निदेशकों के निर्देशन में काले बांस की एक प्रजाति का उपयोग प्रभावी तरीके से कोरोना वायरस की दवा के रूप में विकसित किया गया है। सीडीआरआई (Central drug Research Institute Lucknow) लखनऊ से भी इस प्रयोग को जांचा परखा गया है। इस विषय में उनके रिसर्च पेपर  दुनियां की जानी मानी रिसर्च मैगजीन ने स्वीकार किया है। रोहित ममगांई का कहना है कि” हम एक मोलिक्यूल पर काम कर रहे हैं जिसने COVID-19 के खिलाफ प्रोटीएज अवरोधक के रूप में जैविक गतिविधि दिखाई है।  इसमें मोलिक्यूलर-डॉकिंग विधि का उपयोग किया गया था।

This is to bring to your kind notice that we have noticed a compound derived from pure botanical extracts, is displaying strong anti-viral properties against COVID-19. It acts as a COVID-19 protease inhibitor. These results we got after utilizing the Molecular Docking Method.
This study has been approved by Head of the Department of Medicinal chemistry, GIPER & an Emeritus Scientist of The Council of Scientific and Industrial Research, and THE CENTRAL DRUG RESEARCH INSTITUTE, LUCKNOW.
Now we want to conduct preclinical

IMPORTANT–PLEASE READ * This electronic message, including its attachments, is CONFIDENTIAL and may contain PROPRIETARY or LEGALLY PRIVILEGED or PROTECTED information and is intended for the authorized recipient of the sender. If you are not the intended recipient, you are hereby notified that any use, disclosure, copying, or distribution of this message or any of the information included in it is unauthorized and strictly prohibited. If you have received this message in error, please immediately notify the sender by reply e-mail and permanently delete this message and its attachments, along with any copies thereof, from all locations received (e.g., computer, mobile device, etc.) We are working on a molecule which has shown it’s biological activity as a protease inhibitor against the COVID-19. Structure based molecular docking method was used. This study has been approved by the professor and HOD of Pharmaceutical Chemistry, GIPER as well as Emeritus scientist Central Drug Research Institute(CDRI) Lucknow. Further, will be approaching ICMR for the preclinical study.ROHIT PRASAD
RESEARCH OFFICER
IQVIA
DLF Building No. 10 C
4th floor, Cyber City
email: rprasad@in.imshealth.com
www.imshealth.com/india* 

Dr. Shishir Nandi
Professor & HOD of Medicinal Chemistry, Global Institute of Pharmaceutical educationa and Research, (GIPER) Kashipur, Uttarakhand

इस अध्ययन को फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के प्रोफेसर और एच॰ओ॰डि॰, डॉक्टर शिशिर नन्दी, ग्लोबल इन्स्टिटूट ऑफ़ फ़ार्मासयूटिकल एजुकेशन एंड रीसर्च, (जिपर) काशीपुर, उत्तराखंड

Dr. Anil Saxena,
Emeritus Scientist, Central Drug Research Institute(CDRI), Lucknow & Council of Science and industrial Research(CSIR).

के साथ-साथ एमेरिटस वैज्ञानिक, सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) लखनऊ  तथा काउन्सिल ऑफ़ साइयंटिफ़िक एंड इंडस्ट्रीयल रीसर्च, डॉक्टर अनिल सक्सेना द्वारा अनुमोदित किया गया है। अब इसके क्लीनिकल एवं प्रीक्लिनिकल स्टडीज के लिए विभिन्न संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है। यदि अनुसंधान के प्रैक्टिकल में सरकारी सहयोग रहा तो बहुत जल्दी भेरणी ल्वैंठा गांव के रोहित ममगांई के रिसर्च से उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में बहुतायत उगने वाला पौधा काला बांस दुनियां से कोरोना वायरस को खत्म करने का सबब बन सकता है।