साढ़े 17 करोड़ का सहकारिता घोटाला हुआ उजागर

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ में साढ़े 17 करोड़  रुपए का घोटाला सामने आया है। इस घपले को लेकर संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह को नोटिस भी भेजा गया है। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ धनसिंह रावत की पहल के बाद यह घोटाला सामने आया है। गौरतलब है कि रावत ने उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ द्वारा संचालित नैनीताल जिले के हल्दूचैड़ में स्थित सोयाबीन फैक्ट्री और रानीखेत स्थित ड्रग्स फैक्ट्री में व्याप्त अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए थे। इसके लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी अल्मोड़ा जिले के उपनिबंधक एमसी त्रिपाठी की अध्यक्षता में बनाई गई थी। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट निबंधक को सौंपी। इसमें सहकारी संघ के आठ मामलों में घपले की बात सामने आई। इस घपले को लेकर धनसिंह रावत और राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह आमने-सामने आ खड़े हुए हैं। जहां सिंह ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। वहीं रावत ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर चल रही है। रावत के निर्देश पर अपर सचिव सहकारिता ने संघ के प्रबंध निदेशक को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निबंधक बीएम मिश्रा ने उपनिबंधक (प्रशासन) इरा उप्रेती को इस मामले की जांच सौंपी है।