रूद्रप्रयाग का जवान आशीष नेगी शहीद, क्षेत्र में मातम, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

रूद्रप्रयाग का जवान आशीष नेगी शहीद, क्षेत्र में मातम, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा “जम्मू में आतंकी मुठभेड़ में रुद्रप्रयाग निवासी ‘8 वीं गढ़वाल राइफल’ के आशीष सिंह जी शहीद हुए हैं, शहीद की शहादत को शत-शत नमन। देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने सर्वोच्च बलिदान किया है। एक ओर जहां हमें अपने शहीदों की शहादत पर गर्व है वहीं उनके खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें। सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।

केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने लिखा “रुद्रप्रयाग जिले की #केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गाँव के ग्वाड़ – ज्यूलना के आशीष सिंह नेगी सुपुत्र श्री विक्रम सिंह जम्मू में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए ।

आशीष 8th गढ़वाल राइफल्स के जवान थे , उन्होंने उत्तराखंड की उच्च सैन्य परंपरा का निर्वहन किया । सारा देश उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करता है।
भगवान तुंगनाथ जी उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करेंगे कर चले,हम फिदा, जान-ओ -तन साथियो 
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो “
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अजयेन्द्र अजय ने कहा” और विधायक महेंद्र भट्ट ने लिखा “आज जनपद रुद्रप्रयाग के( ग्राम सभा मक्कू ग्वाड-ज्यूलना)  के 8th गढ़वाल रायफल्स के जवान आशीष सिंह नेगी जम्मू में आंतकवादीयो से लोहा लेते हुए शहीद  हो गए। पूरा देश अदम्य साहस, पराक्रम एवं बलिदान को सलाम करता हैं। 
भगवान केदारनाथ ज़ी प्रर्थना करता हूँ दुःख की इस घडी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।” 
   वन मंत्री हरक सिंह रावत ने लिखा “जम्मू में आतंकी हमले में जनपद रुद्रप्रयाग निवासी ‘8 वीं गढ़वाल राइफल’ के आशीष सिंह जी शहीद हुए हैं, शहीद की शहादत को शत-शत नमन। 
एक ओर जहां हमें अपने शहीदों की शहादत पर गर्व है वहीं उनके खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।”