दुःखद: जिंदा जलाई गई पौड़ी की छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम

दुःखद: जिंदा जलाई गई पौड़ी की छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जिंदा जलाई गई छात्रा सात दिन तक जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गई। छात्रा नेहा ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। मृतक के मौसा ने बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई।

बता दें कि गत रविवार को छात्रा परीक्षा देकर लौट रही थी, उसी समय रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी।

छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने छात्रा को जली हुई हालत में रास्ते में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को जिला अस्पताल पौड़ी लाई। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया।

इसके बाद छात्रा को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया लेकिन सुधार न होने पर उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। जहां आज छात्रा ने दम तोड़ दिया।(सभार)  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा का प्रावधान किया जायेगा 

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पौड़ी में कुछ दिनों पहले जलाई गई छात्रा के आज देहांत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री अग्रवाल ने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।